PM Modi Recites Dushyant Kumar’s Poem While Replying to Thanks Motion : Read complete poem here..
तुम्हारे पाँव के नीचे कोई ज़मीन नहीं
कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं
मैं बेपनाह अँधेरों को सुब्ह कैसे कहूँ
मैं इन नज़ारों का अँधा तमाशबीन नहीं
तेरी ज़ुबान है झूठी ज्म्हूरियत की तरह
तू एक ज़लील-सी गाली से बेहतरीन नहीं
तुम्हीं से प्यार जतायें तुम्हीं को खा जाएँ
अदीब यों तो सियासी हैं पर कमीन नहीं
तुझे क़सम है ख़ुदी को बहुत हलाक न कर
तु इस मशीन का पुर्ज़ा है तू मशीन नहीं
बहुत मशहूर है आएँ ज़रूर आप यहाँ
ये मुल्क देखने लायक़ तो है हसीन नहीं
ज़रा-सा तौर-तरीक़ों में हेर-फेर करो
तुम्हारे हाथ में कालर हो, आस्तीन नहीं
There is no ground under your feet, the wonder
is that even then you do not believe
how to say good morning to the endless
darkness . Let them eat you, you are political, but you are not a bastard, I swear to you, don’t kill yourself too much , you are a part of this machine, you are not a machine, it is very famous, you must come here , this country is worth seeing, not a bit beautiful. manipulate methods, you have a collar in your hand, not a sleeve
Also Read How Tesla is Enforcing Green Energy Usage